Saturday, August 29, 2009

At the restaurant

वोह: आप तो full लग रहे हो
में: हाँ, बहुत order कर लिया आज
(I was struggling with a masala dosa after having dahibatata puri, 2 pieces of vada, bonda & masala chai)
वोह: जो बचे है - उसे pack कर लूं?
में: नहीं, ठीक है, में ख़तम कर लूँगा
वोह: India में कहाँ से है आप?
में: बंगलोर
वोह: यहाँ कोई business चलाते हो?
में: नहीं, एक insurance company में काम करता हूँ
वोह: किस तरह कि insurance? गाड़ियों की या ... 
में: life insurance 
वोह: कौनसी life insurance? पूरे life कि? 
मेरे बोलने से पहले ही 
वोह: अगर में एक पॉलिसी ले लूं तो कितना भरना पड़ता है? 
में: वोह तो different factors पर depend होता है, जैसे की आपके उम्र, lifestyle, policy की कीमत ... 
वोह: आप भी insurance लिया है? 
में: हाँ 
वोह: देखो जी, में तो पाकिस्तानी हूँ, मुस्लमान हूँ. आप तो हिन्दू होंगे? 
में: हाँ, पर ... 
वोह: जो भी हो में यह मानता हूँ कि दुनिया के सारे लोगों एक जैसे है - हम सब अल्लाह या जो भी नाम से पुकारे उसके अमानत है. अमानत के मतलब जानते है आप? 
में: हाँ ... 
वोह: जब तक हम यहाँ है उस अमानत को रख कर उसके बाद अल्लाह को वापस लौटना है. वोह अमानत पे कीमत नहीं डाल सकते. हम सिर्फ उस अमानत कि देख बाल करते हैं. इसी लिए में कभी भी मेरे पैसों को bank या insurance में नहीं डाला.

मेरा दोसा ख़तम हुआ था
में: तो आप पैसों से कुछ खरीदने कि concept नहीं मानते? 
वोह: नहीं जी ... 
में: तो उसका मतलब है कि जो भी खाना मैंने अभी खाया, वोह सब मुफ्फत था? 
वोह: हाँ जी मगर यहाँ के owner तो हिन्दू है ...

5 comments:

  1. Hahahaha! Didn't that guy ask you to insure him and making the Hindu restaurant owner pay? :D

    ReplyDelete
  2. funny likeable chap he seems to be ! :-)

    ReplyDelete
  3. Thanks Ananth, Vaidehi & Karthik. Pritesh, I think it weighed on his conscience that his owner was already paying him ...

    ReplyDelete
  4. Ha ha ha!! Got you there! :) you should've asked him how he accepts his salary..oh just noticed you already said that!:)

    ReplyDelete